वक्फ संशोधन बिल को लेकर राजनीतिक घमासान और भी बढ़ गया है। NDA की सहयोगी पार्टी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी, JDU ने इस बिल के समर्थन का ऐलान किया है, लेकिन पार्टी के भीतर ही विरोध की आवाज़ें उठने लगी हैं।
JDU के MLC गुलाम गौस ने इस विधेयक का कड़ा विरोध किया है। उनका कहना है कि इस विधेयक को लोकसभा में पेश नहीं किया जाना चाहिए। गुलाम गौस ने कहा कि अगर यह बिल पास होता है, तो मुसलमान देशभर में इसका विरोध करेंगे और आंदोलन खड़ा कर सकते हैं।
गुलाम गौस के बयान से यह साफ है कि इस विधेयक को लेकर JDU में मतभेद हैं, और उनकी पार्टी में इस पर गहरी बहस जारी है। इस विरोध ने और भी राजनीतिक हलचलों को जन्म दिया है, और यह स्पष्ट है कि इस बिल को लेकर देशभर में सियासी तापमान और बढ़ सकता है।